Friday, February 19, 2021

महाशिवरात्रि पर कविता

शिवरात्रि हिन्दू का पवित्र त्योहार है। इस दिन भगवान शिव की पूजा,अर्चना की जाती हैं, उनके लिए व्रत भी रखा जाता है ओर मान्यता है की इस दिन मांगी हुई इच्छा अवश्य पूर्ण होती है। इस दिन लोग एक दूसरे को बधाई देकर भी त्योहार हो अच्छे से मनाते है यही सब ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं, Mahadev Kavita in hindi, Shiv Arti जिनको आप अपने friends, Colleagues, या किसी अन्य को भेजकर Mahashivratri ki Shubhkamnaye दे सकते हो।

इसके अलावा आपको नीचे दी गई पंक्तियों में शिव पर कविता, शनि देव की कथा, जय बाबा धुंन्धेशवर महादेव की कथा, पार्वती माता की परीक्षा, मेरा गांव, आदि मिलेंगे।

हे शिव जब सब कुछ ही तेरा है, फिर ये सारा संसार तेरा मेरा क्यों करता है ? हर इंसान, हर धड़कन, जीव-जंतु, ये सारा ब्रह्मांड आदि सब कुछ ही तेरा है, हर कोने - कोने में, कण - कण तू ही तू बसा है, सुख भी तेरा, दुख भी तेरा, रात और सुबह भी सब तेरी है, जीवन मिले या काला अँधेरा सब आपके ही इशारों पे है…..
फिर क्यों ये मन सुख में भरमाए और दुःख में रोते, डरता है

हे भोले बाबा हे मेरे शिव जब सब कुछ ही तेरा हैं, तेरी ही रचाई ये दुनिया है, गोरा - काला, रंग-रूप, काटें-पुष्प, कमल और कीचड़, सागर-लहरे, छाया और धूप आदि सब कुछ ही तेरा है, फिर क्यों लोग एक दूसरे से प्रेम करने की बजाए, घृणा, नफरत, तिरस्कार, लालच, मोह- माया आदि से घिरा है, हे शिव जब सब ही तेरा है

जय हो कालो के काल महाकाल ... इस पोस्ट में आप जैसे भोले बाबा के भक्तों के लिए एक बेहतरीन पोस्ट लेकर आई हूँ, इस पोस्ट में आपकी भक्ति लिए एक से एक हिंदी एक कविता लिखी है, अगर आप सब को ये कविता पसन्द आई तो सच्चे दिल से जय भोले बाबा कमेंट में जरुर लिखे………  

जय भोले नाथ

No comments:

Post a Comment

Thank You So Much

Happy Maha Shivratri 2021

Happy Maha Shivratri 2021 पूर्व काल में चित्रभानु नामक एक शिकारी था। जानवरों की हत्या करके वह अपने परिवार को पालता था। वह एक साहूकार का क...